शुक्रवार, 25 सितंबर 2009

तमन्ना


दिल से दिल की दूरी नही होती /

काश कोई मजबूरी नही होती /


आप से अभी मिलने की तमन्ना हे /

पर कहते है हर तमन्ना पूरी नही होती //

5 टिप्‍पणियां:

  1. Wah Kya khna hai aapka.... Pr ek shabd rh gya hai antim line me, second last me PURI likhe.....Aapki Tammana bhi puri ho, yhi hamari Tammana hai....

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर रचना ।

    चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है.......भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनायें.

    गुलमोहर का फूल

    जवाब देंहटाएं
  3. हुज़ूर आपका भी एहतिराम करता चलूं.........
    इधर से गुज़रा था, सोचा, सलाम करता चलूं....

    जवाब देंहटाएं